Tariff war: ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से निपटने के लिए सरकार एक्शन मोड में है। आज रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जैसे को तैसा टैक्स लगाने का ऐलान करने वाले हैं। सीएनबीसी आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने किसीा भी हालात से निपटने के लिए ठोस एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। इसके लिए PMO, वित्त मंत्रालय और उद्योग मंत्रालय ने एक ठोस प्लान बनाया है। सूत्रों के मुताबिक घरेलू इंडस्ट्री के हितों की रक्षा के लिए बड़े कदम उठाए जा सकते हैं।