Get App

Bihar Board 10th Result 2025: साक्षी बनीं टॉपर, कुल 82.11% स्टूडेंट पास; ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 29 मार्च 2025 को घोषित हो गया। इसमें साक्षी कुमारी टॉपर बनीं। अंशु कुमारी दूसरे और रंजन वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। 15.85 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। छात्र matricresult2025.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Mar 29, 2025 पर 1:03 PM
Bihar Board 10th Result 2025: साक्षी बनीं टॉपर, कुल 82.11% स्टूडेंट पास; ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम में साक्षी ने टॉप किया, जबकि अंशु कुमारी दूसरे और रंजन वर्मा तीसरे स्थान पर रहे।

Bihar Board 10th Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज यानी 29 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम में साक्षी ने टॉप किया, जबकि अंशु कुमारी दूसरे और रंजन वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। इस रिजल्ट के घोषित होने के साथ ही लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।

तीनों टॉपर, एक बराबर अंक हासिल किए

  • साक्षी कुमारी- समस्तीपुर  (489 अंक, 97.80%)
  • अंशु कुमारी- देहरी (489 अंक, 97.80%)
  • रंजन वर्मा- भोजपुर (489 अंक, 97.80%)
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें