Get App

Bihar Board 12th Result 2025: इंटर में टॉप करने के लिए चाहिए इतने मार्क्स, जानें पिछले साल के टॉपर्स का स्कोर

Bihar Board 12th Result 2025: इस बार इंटर में टॉप करने के लिए छात्रों को 400 से अधिक अंक हासिल करने होंगे। पिछले साल आर्ट्स स्ट्रीम में तुषार कुमार ने 96.4% अंकों के साथ टॉप किया था, जबकि साइंस स्ट्रीम में मृत्युंजय कुमार ने 96.2% स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 25, 2025 पर 10:48 AM
Bihar Board 12th Result 2025: इंटर में टॉप करने के लिए चाहिए इतने मार्क्स, जानें पिछले साल के टॉपर्स का स्कोर
Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में टॉप करने के लिए 400 से ज्यादा मार्क्स चाहिए होंगे।

बिहार के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज, 25 मार्च (मंगलवार) को दोपहर 1:15 बजे इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने जा रही है। इस खास मौके पर बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार रिजल्ट घोषित करेंगे, जबकि उनके साथ बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे। छात्रों की नजरें सिर्फ अपने परिणामों पर ही नहीं, बल्कि इस बार के टॉपर्स की लिस्ट पर भी टिकी हैं। हर साल की तरह इस बार भी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

बिहार बोर्ड का रिजल्ट हर साल सबसे पहले जारी होता है, इसलिए पूरे देश की निगाहें इसपर टिकी रहती हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस साल कौन बनेगा बिहार टॉपर।

रिजल्ट के लिए छात्र तैयार रहें

बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे सही समय पर रिजल्ट चेक करें और अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करें। इससे वे आगे की पढ़ाई या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में बिना किसी देरी के जुट सकें। रिजल्ट की तारीख घोषित होते ही छात्रों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें