बिहार के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज, 25 मार्च (मंगलवार) को दोपहर 1:15 बजे इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने जा रही है। इस खास मौके पर बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार रिजल्ट घोषित करेंगे, जबकि उनके साथ बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे। छात्रों की नजरें सिर्फ अपने परिणामों पर ही नहीं, बल्कि इस बार के टॉपर्स की लिस्ट पर भी टिकी हैं। हर साल की तरह इस बार भी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।