केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च, 2025 तक कराई थीं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल, 2025 तक कराई जाएंगे। भले ही अभी CBSE की 12वीं की परीक्षा चल रही हो, लेकिन छात्रों को अभी से रिजल्ट की तारीखों का इंतजार है। CBSE अपनी वेबसाइट पर कक्षा 12 और 10 के लिए CBSE बोर्ड के नतीजे घोषित करेगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in से अपने स्कोर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से 18 मार्च 2025 तक हुईं और CBSE 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक होंगी। इस साल 204 विषयों की बोर्ड परीक्षा में 44 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं।
पिछले साल के रुझानों के अनुसार, उम्मीद है कि बोर्ड अधिकारी मई 2025 के दूसरे हफ्ते में रिजल्ट जारी करेंगे। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 4 अप्रैल, 2025 को खत्म होंगी। इसके बाद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया सभी बोर्ड परीक्षाओं के खत्म होने के बाद ही शुरू होगी। इस दौरान छात्र बोर्ड की ओर से दी जाने वाली काउंसलिंग सेशन की मदद ले सकते हैं।
CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक:
- आधिकारिक CBSE वेबसाइट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘CBSE Class 10 Exam Result 2025’ या ‘CBSE Class 10 Exam Result 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्म तिथि और एडमिट कार्ड ID सहित अपना लॉगिन डिटेल फिल करें।
- अपनी मार्कशीट देखने के लिए Submit बटन पर क्लिक करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट लें और डाउनलोड करें।