CISCE यानी भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद ने 2026 की ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षाओं का आधिकारिक टाइमटेबल जारी कर दिया है। इस बार परीक्षाएं पिछले वर्षों की तुलना में पहले शुरू होंगी। ISC कक्षा 12 की परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से शुरू होंगी, जबकि ICSE कक्षा 10 की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेंगी।
