कानून के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने का सपना देख रहे युवओं के लिए अगले सत्र में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने बताया कि CLAT 2026 की परीक्षा रविवार, 7 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने का पोर्टल 1 अगस्त 2025 को खुलेगा और इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2025 तक होगी। इस तरह छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कुल तीन महीने का समय मिलेगा। CLAT नेशनल लेवेल का एंट्रेंस एग्जाम है, जिसके जरिए देश की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में प्रवेश लिया जाता है और कई निजी विश्वविद्यालय व संस्थान भी इसे स्वीकार करते हैं।