Get App

CLAT 2026: आ गई नोटिफिकशन जारी होने और परीक्षा की तारीख, शुरू करें तैयारी

CLAT 2026 Notification: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने CLAT 2026 की परीक्षा और नोटिफिकेशन जारी होने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी और छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तीन महीने का समय मिलेगा। तो आज से ही शुरू करें लॉ एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 1:21 PM
CLAT 2026: आ गई नोटिफिकशन जारी होने और परीक्षा की तारीख, शुरू करें तैयारी

कानून के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने का सपना देख रहे युवओं के लिए अगले सत्र में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने बताया कि CLAT 2026 की परीक्षा रविवार, 7 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने का पोर्टल 1 अगस्त 2025 को खुलेगा और इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2025 तक होगी। इस तरह छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कुल तीन महीने का समय मिलेगा। CLAT नेशनल लेवेल का एंट्रेंस एग्जाम है, जिसके जरिए देश की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में प्रवेश लिया जाता है और कई निजी विश्वविद्यालय व संस्थान भी इसे स्वीकार करते हैं।

यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम की गर्वनिंग बॉडी और एग्जीक्यूटिव कमिटी की 20 जुलाई को बैठक हुई, जिसमें CLAT 2026 की तारीख पर चर्चा हुई। इस बैठक में CLAT 2026 की परीक्षा रविवार, 7 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित करने का फैसला हुआ। यह जानकारी रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की दी गई। इस परीक्षा के लिए डीटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा, जिसमें सिलेबस, रजिस्ट्रेशन और काउंसिलिंग प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। यह घोषणा देशभर के प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में स्नातक (UG) और परास्नातक (PG) कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए तैयारी कर रहे हजारों लॉ उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है।

विवादों में रहा था CLAT 2025

CLAT 2025 के सत्र के लिए परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई थी। मगर इसमें कुछ प्रश्नों पर कोर्ट याचिका दायर कोन की वजह से विवाद हो गया था। इसकी वजह से रिजल्ट में देरी हुई थी और मई 2025 में संशोधित परिणाम घोषित किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी CLAT 2025 में पूछे गए सवालों की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई थी।

पिछले साल इतनी थी एग्जाम फीस

पिछले इस परीक्षा के लिए सामान्य और ओबीसी कैटेगरी से 4000 रुपये शुल्क लिया गया था। वहीं एससी/एसटी और बीपीएल श्रेणी से 3,500 रुपये शुल्क लिया गया था। इस साल शुल्क की जानकारी के लिए डीटेल नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें