Get App

Delhi: स्कूलों की मनमानी पर लगाम, अब किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे किताबें और यूनिफॉर्म

Delhi: अब दिल्ली में स्कूल अभिभावकों को किसी खास दुकान से किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए मजबूर नहीं कर सकेंगे। दिल्ली सरकार जल्द ही ऐसा आदेश जारी करेगी, जिससे यह अनिवार्यता खत्म हो जाएगी। इससे अभिभावकों को अपनी पसंद की दुकान से खरीदारी का विकल्प मिलेगा और स्कूलों की मनमानी पर रोक लगेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 26, 2025 पर 3:50 PM
Delhi: स्कूलों की मनमानी पर लगाम, अब किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे किताबें और यूनिफॉर्म
Delhi: विधानसभा में कई विधायकों ने स्कूलों की खराब स्थिति पर चिंता जताई

दिल्ली में अभिभावकों के लिए राहत की खबर है। अब स्कूल उन्हें किसी खास दुकान या विक्रेता से यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए मजबूर नहीं कर सकेंगे। दिल्ली सरकार ने इस मनमानी पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं, जिससे अभिभावकों को अपनी पसंद की दुकान से खरीदारी का विकल्प मिलेगा। सरकार का यह फैसला उन शिकायतों के बाद आया है, जिनमें स्कूलों पर जबरन महंगी किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव बनाने के आरोप लगे थे।

नए आदेश के तहत स्कूलों को कम से कम पांच दुकानों की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी, जिससे अभिभावकों को ज्यादा विकल्प मिलें। इसके साथ ही, स्कूल अब तीन साल तक यूनिफॉर्म में बदलाव नहीं कर सकेंगे।

स्कूलों की जबरदस्ती अब दंडनीय अपराध

सरकार का आदेश साफ है—यदि कोई स्कूल अभिभावकों पर किसी खास विक्रेता से किताबें या यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव डालता है, तो इसे दंडनीय अपराध माना जाएगा। यह नियम 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र से पहले लागू हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें