दिल्ली में अभिभावकों के लिए राहत की खबर है। अब स्कूल उन्हें किसी खास दुकान या विक्रेता से यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए मजबूर नहीं कर सकेंगे। दिल्ली सरकार ने इस मनमानी पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं, जिससे अभिभावकों को अपनी पसंद की दुकान से खरीदारी का विकल्प मिलेगा। सरकार का यह फैसला उन शिकायतों के बाद आया है, जिनमें स्कूलों पर जबरन महंगी किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव बनाने के आरोप लगे थे।