Get App

IGNOU MBA Admission 2025: जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, जानें इसकी आखिरी तारीख

IGNOU MBA Admission 2025: एमबीए करना चाहते हैं, मगर CAT से चूक गए हैं, तो इग्नू के जुलाई सत्र में दाखिला लेने का रास्ता अब भी खुला हुआ है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई 2025 तक किया जा सकता है। इसके लिए स्नातक में 50% अंक प्राप्त करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 11:32 PM
IGNOU MBA Admission 2025: जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, जानें इसकी आखिरी तारीख

एमबीए की डिग्री अच्छे करियर मौकों के लिए बेहद अहम मानी जाती है। मगर बहुत से छात्र कई कारणों से CAT से चूक जाते हैं। कुछ छात्र काम करते हुए ऑनलाइन विकल्पों की तलाश करते हैं। ऑनलाइन एमबीएम के यूं तो कई विकल्प अब उपलब्ध हैं, लेकिन इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में बहुत कम फीस में कहीं से भी एमबीए करने का मौका मिलता है। इग्नू डिस्टैंट लर्निंग माध्यम से एमबीए करने का मौका देता है। यह एमबीए प्रोग्राम कामकाजी पेशेवरों के लिए अच्छा रहता है। इसमें दाखिला लेने वाले छात्रों को पढ़ने के लिए सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है और वर्चुअल कक्षाओं में हिस्सा लेने और वीकेंड सत्रों में भाग लेने का विकल्प मिलता है।

मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कोर्स के जुलाई 2025 शैक्षणिक सत्र के लिए आवेदन शुरू हो चुका है और इसके लिए प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड करने के लिए, छात्र आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जा सकते हैं। छात्र इग्नू प्रवेश वेब पोर्टल @ ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। इसके लिए 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। इग्नू से कुल 28 पाठ्यक्रम(116 क्रेडिट) में एमबीए कर सकते हैं। इनमें 20 कोर कोर्स, सात विशेषज्ञता पाठ्यक्रम और एक प्रोजेक्ट पाठ्यक्रम शामिल है। इग्नू के एमबीए कोर्स में प्रवेश ओपनमैट (OPENMAT) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। यह साल में दो बार, जनवरी और जुलाई में आयोजित की जाती है।

इग्नू से एमबीए करने वाले छात्र मानव संसाधन प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन, संचालन प्रबंधन, विपणन प्रबंधन तथा सेवाएं प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। इसके अलावा बैंकिंग एवं वित्त (एमबीएफ), मानव संसाधन प्रबंधन (एमबीएएचएम), वित्तीय प्रबंधन (एमबीएएफएम), संचालन प्रबंधन (एमबीएओएम) एवं मार्केटिंग मैनेजमेंट (एमबीएएमएम) जैसे विशिष्ट एमबीए पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं। खासबात ये है कि इग्नू एमबीए में प्रवेश के लिए विदेशी छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। सार्क देशों और अन्य अंतर्राष्ट्रीय उम्मीदवार बीबीए या स्नातक समकक्ष योग्यता के साथ आवेदन कर सकते हैं। इग्नू प्रवेश प्रक्रिया के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें