एमबीए की डिग्री अच्छे करियर मौकों के लिए बेहद अहम मानी जाती है। मगर बहुत से छात्र कई कारणों से CAT से चूक जाते हैं। कुछ छात्र काम करते हुए ऑनलाइन विकल्पों की तलाश करते हैं। ऑनलाइन एमबीएम के यूं तो कई विकल्प अब उपलब्ध हैं, लेकिन इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में बहुत कम फीस में कहीं से भी एमबीए करने का मौका मिलता है। इग्नू डिस्टैंट लर्निंग माध्यम से एमबीए करने का मौका देता है। यह एमबीए प्रोग्राम कामकाजी पेशेवरों के लिए अच्छा रहता है। इसमें दाखिला लेने वाले छात्रों को पढ़ने के लिए सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है और वर्चुअल कक्षाओं में हिस्सा लेने और वीकेंड सत्रों में भाग लेने का विकल्प मिलता है।