Get App

बिहार STET 2025 के लिए इस दिन से शुरू होगा आवेदन, जानें कैसे करें अप्लाई

Bihar STET 2025: सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 सितंबर से शुरू होकर 16 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में होगी।जानें क्या है इसमें आवेदन करने की योग्यता

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2025 पर 8:50 PM
बिहार STET 2025 के लिए इस दिन से शुरू होगा आवेदन, जानें कैसे करें अप्लाई
बिहार STET परीक्षा दो भागों में होगी

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू होगी। जो उम्मीदवार राज्य के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में टीचर बनना चाहते हैं वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस बार STET 2025 उम्मीदवारों के लिए खास मौका लेकर आया है। परीक्षा पास करने पर अभ्यर्थियों को लाइफटाइम वैलिडिटी सर्टिफिकेट मिलेगा, जिसकी मदद से वे दिसंबर 2025 में होने वाली चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (BPSC TRE-4) में आवेदन करने के पात्र बन जाएंगे।

कब से शुरु होगा रजिस्ट्रेशन

सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 सितंबर से शुरू होकर 16 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में होगी। बीएसईबी ने टीआरई-4 की पात्रता समय पर सुनिश्चित करने के लिए परिणाम 1 नवंबर 2025 को जारी करने की योजना बनाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें