Get App

US Hyundai Raid: इतिहास की सबसे बड़ी रेड, 300 कोरियन गिरफ्तार, अमेरिका से अपने लोगों को वापस बुला रहा साउथ कोरिया!

होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन (HSI) के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में ज्यादातर कोरियाई नागरिक थे। हालांकि, कुछ दूसरे देशों से भी थे। अधिकारियों के अनुसार, इनमें से कुछ लोग गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में दाखिल हुए थे, कुछ वीजा की समय सीमा खत्म होने के बाद भी रुके रहे और कुछ टूरिस्ट या बिजनेस वीजा पर आए थे, जिनमें काम करने की अनुमति नहीं होती

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 8:43 PM
US Hyundai Raid: इतिहास की सबसे बड़ी रेड, 300 कोरियन गिरफ्तार, अमेरिका से अपने लोगों को वापस बुला रहा साउथ कोरिया!
US Hyundai Raid: इतिहास की सबसे बड़ी रेड, 300 कोरियन गिरफ्तार

जॉर्जिया के एक छोटे से कस्बे एलाबेल को देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता यहां एक बड़ा ऑटोमोबाइल कॉम्प्लेक्स है। ओगीची नदी पर कैनोइंग करने या ब्लैक क्रीक गोल्फ क्लब में गोल्फ खेलने के लिए ये कस्बा ज्यादा जाना जाता है। पिछले हफ्ते तक इसकी सबसे बड़ी पहचान यह थी कि यहां हुंडई का पहला फुली इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कैंपस बनाया जा रहा है, जिससे 8,500 नौकरियां आने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था बदलने का वादा किया गया था।

लेकिन यह कहानी तब बदल गई जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की सबसे बड़ी इमिग्रेशन रेड इस कॉम्प्लेक्स पड़ी, जिसमें करीब 500 फेडरल, स्टेट और लोकल अधिकारियों ने Hyundai–LG बैटरी प्लांट की साइट पर छापा मारा और 475 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन (HSI) के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में ज्यादातर कोरियाई नागरिक थे। हालांकि, कुछ दूसरे देशों से भी थे। अधिकारियों के अनुसार, इनमें से कुछ लोग गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में दाखिल हुए थे, कुछ वीजा की समय सीमा खत्म होने के बाद भी रुके रहे और कुछ टूरिस्ट या बिजनेस वीजा पर आए थे, जिनमें काम करने की अनुमति नहीं होती।

मास्क पहने और हथियारों से लैस सुरक्षा कर्मी पूरे परिसर में फैल गए। उन्होंने वहां काम कर रहे मजदूरों को दीवार के पास खड़ा होने का आदेश दिया, डेट ऑफ बर्थ और सोशल सिक्योरिटी नंबर मांगे और फिर छांटना शुरू किया कि किसे छोड़ना है और किसे यहां 100 मील दूर फॉक्सटन ICE प्रोसेसिंग सेंटर ले जाने वाली बसों में बैठाना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें