जॉर्जिया के एक छोटे से कस्बे एलाबेल को देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता यहां एक बड़ा ऑटोमोबाइल कॉम्प्लेक्स है। ओगीची नदी पर कैनोइंग करने या ब्लैक क्रीक गोल्फ क्लब में गोल्फ खेलने के लिए ये कस्बा ज्यादा जाना जाता है। पिछले हफ्ते तक इसकी सबसे बड़ी पहचान यह थी कि यहां हुंडई का पहला फुली इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कैंपस बनाया जा रहा है, जिससे 8,500 नौकरियां आने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था बदलने का वादा किया गया था।