West Bengal Board Exams 2025: पश्चिम बंगाल में सोमवार (8 सितंबर) को 12वीं कक्षा की पहली बार सेमेस्टर आधारित बोर्ड परीक्षा में करीब 6.6 लाख छात्र शामिल हुए। इनमें 56.03 प्रतिशत लड़कियां शामिल हैं। राज्य शिक्षा विभाग के जिन छात्रों ने कक्षा 11 में सेमेस्टर परीक्षाएं दी थीं, उन्होंने लास्ट ईयर में भी इसी फॉर्मेट में परीक्षा दी थी। पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने बताया कि यह परीक्षा 22 अगस्त तक चलेगी।