इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में पीएचडी प्रवेश के लिए नोटिफिशन जारी हो चुकी है। इसमें प्रवेश के लिए 19 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, जो 31 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा। इसमें यूजीसी नेट या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के योग्य उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इग्नू के पीएचडी प्रोग्राम के तहत साइंस, मैनेजमें, एजुकेशन, ह्यूमेनिटीज और लॉ समेत 24 विषयों में शोध के लिए अप्लाई कर सकत हैं। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 5 जनवरी 2026 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इग्नू पीएचडी प्रवेश की विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट ignou-phd.samarth.edu पर देख सकते हैं। इसका आवेदन पोर्टल लाइव है और कैंडिडेट 31 अक्टूबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।