JEE Mains 2025 Session 2 का रिजल्ट अब बहुत पास है, और छात्रों के बीच उत्सुकता बढ़ती जा रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है, और रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्ट 17 अप्रैल यानी आज जारी किया जा सकता है। इस बार 12.5 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी है, जो अपनी कड़ी मेहनत का फल पाने के लिए तैयार हैं। परीक्षा में शामिल सभी कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट को NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। इस बार कट-ऑफ में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि परीक्षा में रिकॉर्ड संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया है।