आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने रविवार, 13 जुलाई को BITS पिलानी के लिए एक बड़े एक्सपेंशन प्लान से पर्दा उठाया। इसका उद्देश्य इंस्टीट्यूट की क्षमता बढ़ाना, आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस को अपनाना और एडटेक क्षेत्र में प्रवेश करना है। BITS यानि बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस। इसका मेन कैंपस राजस्थान के पिलानी में है। कुमार मंगलम बिड़ला इस इंस्टीट्यूट के चांसलर यानि कुलाधिपति भी हैं।