KVS और NVS भर्ती 2025 के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी, cbse.gov.in से डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप

KVS NVS Vacancy 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक पोर्टल cbse.gov.in पर रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को एग्जाम सिटी अलॉट कर दिया गया है। कैंडिडेट्स खबर में दिए गए डायरेक्ट लिंक से एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं

अपडेटेड Dec 26, 2025 पर 6:11 PM
Story continues below Advertisement
रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को एग्जाम सिटी अलॉट कर दिया गया है

KVS NVS Vacancy 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) के लिए भर्ती से संबंधित टियर I एग्जाम का शेड्यूल cbse.gov.in पर जारी कर दिया है। यह घोषणा उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने विभिन्न टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके अलावा, CBSE ने योग्य उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सेंटर भी तय कर दिए हैं।

यदि आपने इस भर्ती के लिए अप्लाई किया है, तो आप सार्वजनिक नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार, CBSE परीक्षा पोर्टल पर दिए गए आधिकारिक लॉगिन लिंक के माध्यम से ऑनलाइन अपने परीक्षा केंद्र का स्थान देख सकते हैं। 

KVS और NVS भर्ती के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करने वाले रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को एग्जाम सिटी अलॉट किया गया है। कैंडिडेट्स को नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर (जिसके शुरुआती अंक 2598 हैं) और पोर्टल पर ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करते समय बनाए गए पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा। कैंडिडेट्स को लॉग इन करते समय एप्लीकेशन नंबर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।


कब होंगे एग्जाम?

परीक्षा की तारीखें और शिफ्ट जारी हो गई हैं। टियर I परीक्षा जनवरी 2026 में केवल दो दिनों के लिए निर्धारित है। प्राइमरी टीचर, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट के पदों के लिए परीक्षा 10 जनवरी 2026 को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक मॉर्निंग शिफ्ट में होगी। इस शिफ्ट की टाइम दो घंटे है। उसी दिन दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक HQ और RO कैडर के तहत मल्टी-टास्किंग स्टाफ पदों के लिए आफ्टरनून शिफ्ट होगी।

एग्जाम टाइम

यह परीक्षा भी दो घंटे तक चलेगी। सीनियर और टीचिंग पदों के लिए शेड्यूल अगले दिन, 11 जनवरी, 2026 को सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव और टीचिंग पदों के लिए परीक्षाएं होंगी। सुबह की शिफ्ट 9:30 AM से शुरू होकर 11:30 AM पर खत्म होगी। यह एग्जाम असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों के लिए होगी। जबकि 11 जनवरी, 2026 को दोपहर का सेशन 2:30 PM से 4:30 PM तक होगा। इसमें ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर और अन्य टीचर के पद शामिल होंगे।

इसके अलावा, इस शिफ्ट में लाइब्रेरियन, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड I और स्टेनोग्राफर ग्रेड II के पद भी शामिल होंगे। आवेदकों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉगिन करना होगा। यह 2598 अंकों से शुरू होता है। साथ ही रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाए गए पासवर्ड का भी उपयोग करना होगा।

जरूरी बातें

लॉगिन के लिए आवेदन संख्या का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। आधिकारिक नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में एग्जाम सिटी बदलने के अनुरोध स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इस मामले में कोई अलग से सूचना नहीं भेजी जाएगी। एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर का पूरा डिटेल्स होगा।

ये भी पढ़ें- Sports Ministry Internships: खेल प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को इंटर्नशिप कराएगा खेल मंत्रालय, जानें आवेदन का नियम और तरीका

एग्जाम से दो दिन पहले यह आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सभी अपडेट के लिए CBSE, KVS और NVS की आधिकारिक वेबसाइट्स को नियमित रूप से चेक करते रहना चाहिए। 

डायरेक्ट लिंक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।