Get App

NEET UG Counselling 2025: एमसीसी ने बढ़ाई नीट यूजी काउंसलिंग 2025 में आवेदन की तारीख, इस दिन जारी होगा रिजल्ट

NEET UG 2025 परीक्षा में पास हुए छात्र छात्र 31 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। MCC ने पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी गई है। ये काउंसलिंग देशभर के केंद्रीय मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए कराई जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 27, 2025 पर 4:10 PM
NEET UG Counselling 2025: एमसीसी ने बढ़ाई नीट यूजी काउंसलिंग 2025 में आवेदन की तारीख, इस दिन जारी होगा रिजल्ट
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के दौरान छात्रों के पास ये जरूरी डाक्युमेंट होना जरूरी है

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का सपना देख रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अगर आपने अब तक नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए आवेदन नहीं किया है तो आपके पास आवेदन करने का अभी भी मौका है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड का नया शेड्यूल जारी किया है। अब छात्र 31 जुलाई तक राउंड 1 काउंसलिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

NEET UG 2025 परीक्षा में पास हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। MCC ने पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी गई है। ये काउंसलिंग 15% ऑल इंडिया कोटा और देशभर के केंद्रीय मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए कराई जा रही है।

कब जारी होगा रिजल्ट

नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड में ऑप्शन भरने की आखिरी तारीख अब 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार 31 जुलाई को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक अपने विकल्प लॉक कर सकते हैं। सीट आवंटन की प्रक्रिया 1 और 2 अगस्त को होगी, जबकि रिजल्ट 3 या 4 अगस्त को जारी किया जाएगा। पहले राउंड में चुनी गई सीट पर रिपोर्टिंग 4 अगस्त से 8 अगस्त 2025 के बीच की जा सकेगी। अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें