Mother-Daughter Cracks NEET UG: तमिलनाडु में 49 वर्षीय एक फिजियोथेरेपिस्ट महिला और उसकी बेटी ने मजबूत इरादों से अपने सपनों को पूरा करने की एक ऐतिहासिक मिसाल कायम की है। दोनों ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) पास कर इतिहास रच दिया है। नीट परीक्षा पास करने के बाद महिला को अपने गृह जिले के नजदीकी सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट भी मिल गई। जबकि बेटी भी मेडिकल के क्षेत्र में अपना सफर शुरू करने के लिए तैयार है।