Punjab Board Exams 2026 Date Sheet: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 700,000 छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। बोर्ड के अनुसार, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 फरवरी से 12 फरवरी, 2026 तक पूरे पंजाब में आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि प्रैक्टिकल एग्जाम सभी विषयों के लिए अनिवार्य रूप से कराए जाएंगे। इसमें रेगुलर छात्रों के साथ-साथ ओपन स्कूल, कंपार्टमेंट/री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, प्रदर्शन सुधार (परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंट) और वोकेशनल या एनएसक्यूएफ (NSQF) कोर्स से जुड़े विद्यार्थी भी शामिल होंगे।
