Get App

TS LAWCET के राउंड 1 की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

TGCHE ने TS LAWCET 2025 के राउंड 1 की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। छात्र इसकी आधिकारिक वेबसाइट lawcetadm.tgche.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2025 पर 6:28 PM
TS LAWCET के राउंड 1 की  सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक
इस साल TS LAWCET का एग्जाम 6 जून को आयोजित हुई थी

तेलंगाना काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TGCHE) ने लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS LAWCET) 2025 के राउंड 1 की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। छात्र इसकी आधिकारिक वेबसाइट lawcetadm.tgche.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जारी की गई लिस्ट में 3 साल और 5 साल वाले एलएलबी कोर्स के लिए चुने गए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस साल TS LAWCET का एग्जाम 6 जून को आयोजित हुई थी। इसका रिजल्ट 25 जून को जारी किया गया था।

अगर कोई छात्र पहले राउंड की सीट मिलने के बाद एडमिशन रद्द करता है तो उसे पूरा शुल्क वापस मिल जाएगा। वहीं, आखिरी राउंड के बाद अगर कोई उम्मीदवार तय की गई आखिरी तारीख से पहले प्रवेश छोड़ता है तो उसे जमा की गई फीस का 50 प्रतिशत वापस किया जाएगा।

कब तक जमा होगा डाक्युमेंट्स

TGCHE ने TS LAWCET 2025 के पहले राउंड में सीट पाने वाले उम्मीदवारों को कॉलेज में रिपोर्ट करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर से बढ़ाकर अब 4 सितंबर कर दी है। इस दौरान छात्रों को अपने मूल डाक्युमेंट्स के साथ-साथ फीस जमा करने की स्लिप भी दिखानी होगी। सीट की पुष्टि तभी होगी जब कॉलेज में डाक्युमेंट्स वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा। उम्मीदवारों को सभी प्रमाणपत्रों की दो-दो वेरिफाइड कॉपी भी कॉलेज में जमा करनी कम्पलसरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें