तेलंगाना काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TGCHE) ने लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS LAWCET) 2025 के राउंड 1 की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। छात्र इसकी आधिकारिक वेबसाइट lawcetadm.tgche.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जारी की गई लिस्ट में 3 साल और 5 साल वाले एलएलबी कोर्स के लिए चुने गए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस साल TS LAWCET का एग्जाम 6 जून को आयोजित हुई थी। इसका रिजल्ट 25 जून को जारी किया गया था।