Get App

UP BEd JEE Result 2025: यूपी बीएड का रिजल्ट हुआ घोषित, मिर्जापुर के सूरज पटेल बने टॉपर, डायरेक्ट लिंक पर चेक करें परिणाम

इस साल, कुल 3,44,546 उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 1,96,700 महिलाएं और 1,47,846 पुरुष उम्मीदवार शामिल थे, जिनमें से केवल 89 प्रतिशत उम्मीदवार ही UP BEd JEE 2025 के लिए उपस्थित हुए। परीक्षा 1 जून, 2025 को राज्य भर के 69 जिलों में बनाए गए 751 सेंटर पर कराई गई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 2:48 PM
UP BEd JEE Result 2025: यूपी बीएड का रिजल्ट हुआ घोषित, मिर्जापुर के सूरज पटेल बने टॉपर, डायरेक्ट लिंक पर चेक करें परिणाम
UP BEd JEE Result 2025: यूपी बेएड का रिजल्ट हुआ घोषित, मिर्जापुर के सूरज पटेल बने टॉपर

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (BU), झांसी ने उत्तर प्रदेश BEd संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर यूपी बीएड जेईई परिणाम 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में मिर्जापुर के सूरज कुमार पटेल ने टॉप किया है। सूरज ने 400 में से 362.66 अंक हासिल कर के टॉप किया है। इस साल, कुल 3,44,546 उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 1,96,700 महिलाएं और 1,47,846 पुरुष उम्मीदवार शामिल थे, जिनमें से केवल 89 प्रतिशत उम्मीदवार ही UP BEd JEE 2025 के लिए उपस्थित हुए। परीक्षा 1 जून, 2025 को राज्य भर के 69 जिलों में बनाए गए 751 सेंटर पर कराई गई थी।

सूरज के अलावा भदोही की शीबा परवीन को 333.992 अंक के साथ दूसरी रैंक मिली है। पूरे प्रदेश में बीएड की 2.40 लाख सीटें हैं। करीब 2300 बीएड कॉलेज हैं। लखनऊ में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने एक साथ यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है।

यूपी बीएड जेईई 2025 में पास होने वाले कैंडिडेट एकेडमिक ईयर 2025-26 के लिए लिस्टेड यूनिवर्सिटी और संस्थानों में BEd कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रोसेस में हिस्सा ले सकेंगे, जो जुलाई और अगस्त के बीच शुरू होने की संभावना है। सीट अलॉटमेंट उम्मीदवारों के स्कोर, कैटेगरी और संबंधित संस्थान, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में सीटों की उपलब्धता के आधार पर होगा।

UP BEd JEE Result 2025 कैसे डाउनलोड करें?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें