गैस स्टोव हर रसोई का वह हिस्सा है जिसका इस्तेमाल दिन में कई बार किया जाता है, लेकिन इसके साथ ही ये सबसे जल्दी गंदा होने वाला आइटम भी है। खाना बनाते समय तेल, मसाले, उफनकर गिरा दूध और जले हुए खाने के कण इसके बर्नर और आसपास के हिस्सों पर जिद्दी दाग छोड़ देते हैं। यदि इन दागों को समय पर साफ नहीं किया गया, तो ये गहरे जले हुए निशानों में बदल जाते हैं, जिन्हें हटाना काफी मुश्किल लगता है। कई लोग इसे साफ करने के लिए महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन वास्तव में इस काम के लिए महंगे क्लीनर की जरूरत नहीं है। किचन में मौजूद दो साधारण चीजें बेकिंग सोडा और नींबू आपके गैस स्टोव को नई जैसी चमक देने के लिए पर्याप्त हैं।