नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा केंद्र बनकर तैयार हो गया है। इसे त्योहारों के सीजन को ध्यान में रख जल्द तैयार किया गया है। दिवाली-छठ जैसे बड़े त्योहारों के मौकों पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। कई बार ऐसे मौकों पर हादसे हो चुके हैं। खास मौकों पर यात्रियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए रेलवे ने यात्री सुविधा केंद्र बनाया है।