Get App

दिवाली-छठ से पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा केंद्र बनकर तैयार, जानिए इसकी खास बातें

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 11 अक्टूबर को यात्री सुविधा केंद्र (Permanent Holding Area) का निरीक्षण किया। इस केंद्र की क्षमता करीब 7,000 यात्रियों की है। इसका मतलब है कि एक समय में 7,000 यात्री इस केंद्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे यात्रियों को अपनी ट्रेन तक पहुंचने में धक्कामुक्की का सामना नहीं करना पड़ेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 6:54 PM
दिवाली-छठ से पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा केंद्र बनकर तैयार, जानिए इसकी खास बातें
नॉर्दर्न रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 22 मॉडर्न टिकटिंग काउंटर्स और 25 ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीनें लगाई हैं। करीब 200 पैसेंजर्स के बैठने की सुविधा तैयार की गई है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा केंद्र बनकर तैयार हो गया है। इसे त्योहारों के सीजन को ध्यान में रख जल्द तैयार किया गया है। दिवाली-छठ जैसे बड़े त्योहारों के मौकों पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। कई बार ऐसे मौकों पर हादसे हो चुके हैं। खास मौकों पर यात्रियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए रेलवे ने यात्री सुविधा केंद्र बनाया है।

एक समय में 7,000 यात्री इस केंद्र का इस्तेमाल कर सकते हैं

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 11 अक्टूबर को यात्री सुविधा केंद्र (Permanent Holding Area) का निरीक्षण किया। इस केंद्र की क्षमता करीब 7,000 यात्रियों की है। इसका मतलब है कि एक समय में 7,000 यात्री इस केंद्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे यात्रियों को अपनी ट्रेन तक पहुंचने में धक्कामुक्की का सामना नहीं करना पड़ेगा। वैष्णव ने कहा, "आधुनिक यात्री सुविधा केंद्र से त्योहारों के सीजन में यात्रियों को काफी आराम होगा। ऐसे यात्री केंद्र दूसरे स्टेशंस पर भी बनाए जाएंगे।"

त्योहारों के दौरान यात्रियों को होगी सुविधा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें