अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। उनका ये दौरा चर्चा में है क्योंकि लंबे समय बाद किसी अफगान मंत्री की भारत यात्रा हो रही है। शनिवार को वो सहारनपुर के देवबंद और रविवार को आगरा जाने वाले हैं। इस यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, देवबंद में उनके स्वागत को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुत्तकी देवबंद के दारुल उलूम में उलेमाओं और छात्रों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद रविवार को वो ताजमहल का दीदार करेंगे।