Get App

तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी का भारत दौरा, देवबंद और आगरा का करेंगे दौरा

Taliban Minister India Visit: अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी इन दिनों भारत दौरे पर हैं। शनिवार को वो देवबंद और रविवार को आगरा पहुंचेंगे। यह यात्रा इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि तालिबान शासन आने के बाद किसी वरिष्ठ अफगान मंत्री की यह पहली आधिकारिक भारत यात्रा है, जिसे लेकर तैयारियां तेज हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 2:21 PM
तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी का भारत दौरा, देवबंद और आगरा का करेंगे दौरा
Taliban Minister India Visit: रविवार (12 अक्टूबर) को मुत्तकी दिल्ली से यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते आगरा के लिए रवाना होंगे।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। उनका ये दौरा चर्चा में है क्योंकि लंबे समय बाद किसी अफगान मंत्री की भारत यात्रा हो रही है। शनिवार को वो सहारनपुर के देवबंद और रविवार को आगरा जाने वाले हैं। इस यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, देवबंद में उनके स्वागत को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुत्तकी देवबंद के दारुल उलूम में उलेमाओं और छात्रों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद रविवार को वो ताजमहल का दीदार करेंगे।

अफगानिस्तान और भारत के रिश्तों के लिहाज से ये यात्रा अहम मानी जा रही है, खासकर ऐसे समय में जब दोनों देशों के पाकिस्तान के साथ संबंध तनावपूर्ण हैं। इस दौरे पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं कि ये मुलाकात आगे किस दिशा में रिश्तों को ले जाएगी।

देवबंद में मुलाकातें और खास तैयारियां

शनिवार को मुत्तकी देवबंद पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत पारंपरिक तरीके से किया जाएगा। वो यहां दारुल उलूम देवबंद, जो दक्षिण एशिया का एक प्रसिद्ध इस्लामी शिक्षण संस्थान है, उसका दौरा करेंगे। उनकी मुलाकात दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और अन्य वरिष्ठ उलेमाओं से होगी। दारुल उलूम प्रशासन ने बताया कि मुत्तकी का कार्यक्रम पहले दो दिन का था, लेकिन अब इसे व्यस्त शेड्यूल के कारण एक दिन का कर दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें