अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी भारत दौरे पर हैं। उन्होंने 10 अक्टूबर को दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत की और कुछ घंटों बाद अफगान दूतावास में प्रेस कॉन्फ्रेंस। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने विवादों और आलोचनाओं को जन्म दे दिया है क्योंकि इसमें केवल कुछ ही पत्रकारों की भागीदारी देखी गई। वहीं महिला पत्रकार तो थीं ही नहीं। ऐसा माना जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को न बुलाने का फैसला मुत्तकी के साथ आए तालिबान अधिकारियों की ओर से लिया गया था।