कुछ महीनों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों को देखते हुए, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने RJD के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल होने की गहरी इच्छा जताई है। न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार, पार्टी तेजस्वी यादव की हरी झंडी का इंतजार कर रही है। न्यूज एजेंसी AIMIM प्रवक्ता आदिल हसन ने IANS से कहा, "महागठबंधन में शामिल होने को लेकर हम बहुत सकारात्मक हैं। हमारी विचारधारा BJP को हराना और बिहार को सशक्त बनाना है।"