Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव नवंबर में होने की संभावना, अक्टूबर में हो सकता है तारीखों का ऐलान

Bihar Chunav 2025: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वोटिंग नवंबर में संभवतः छठ पूजा के बाद होगा। वहीं मतगणना 15 से 20 नवंबर के बीच कराए जाने की उम्मीद है। पूरी चुनाव प्रक्रिया 22 नवंबर की तय समय सीमा से पहले ही पूरी कर ली जाएगी

अपडेटेड Sep 04, 2025 पर 12:40 PM
Story continues below Advertisement
सूत्रों के अनुसार नवंबर के पहले सप्ताह में वोटिंग हो सकती है

Bihar Assembly Election: बिहार में जल्द ही चुनावी बिगुल बज सकता है। सूत्रों के मुताबिक, भारत निर्वाचन आयोग बिहार विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम अक्टूबर में जारी कर सकता है। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के पूरा होने के बाद, मतदान नवंबर में दो या तीन चरणों में कराए जाने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि चुनाव की घोषणा दुर्गा पूजा और दशहरा के तुरंत बाद, यानी अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में हो सकती है। मतदान नवंबर में संभवतः छठ पूजा के बाद होगा। मतगणना 15 से 20 नवंबर के बीच कराए जाने की उम्मीद है। पूरी चुनाव प्रक्रिया 22 नवंबर की तय समय सीमा से पहले ही पूरी कर ली जाएगी।

फिलहाल कैसी है बिहार विधानसभा में पार्टियों की स्थिति?

243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा की मौजूदा स्थिति इस प्रकार है:


NDA: सत्तारूढ़ DA गठबंधन के पास कुल 131 विधायकों का समर्थन हैं। इसमें बीजेपी के 80 विधायक, जेडीयू के 45, एचएएम(एस) के 4 विधायक शामिल हैं, और इसे 2 निर्दलीय उम्मीदवारों का भी समर्थन प्राप्त है।

INDIA Bloc: विपक्षी इंडिया ब्लॉक के पास 111 विधायक हैं। इस गठबंधन में आरजेडी के 77, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल) के 11, सीपीआई (एम) के 2 और सीपीआई के 2 विधायक हैं।

वोटर लिस्ट को लेकर विवाद जारी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को लेकर खूब बवाल मचा हुआ है। 1 सितंबर को कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को मतदाता सूची से संबंधित लगभग 89 लाख शिकायतें सौंपी थीं। हालांकि, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जवाब दिया कि पार्टी ने आपत्तियां दर्ज कराने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का ठीक से पालन नहीं किया। वहीं, सीपीआई (एमएल) लिबरेशन ने भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने के लिए 118 दावे और आपत्तियां दायर की थीं।

यह भी पढ़ें- Bihar Chunav Lakhisarai Seat Details: लखीसराय सीट पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का है दबदबा! जानें- क्या है वर्तमान चुनावी समीकरण

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 04, 2025 12:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।