Get App

Bihar: बिहार में राहुल-तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा टली, अब इस दिन से होगी शुरू

Bihar Assembly Election: अब यह यात्रा 17 अगस्त से शुरू होगी, जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव खुद हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि यह यात्रा अगले विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष के लिए जनता से जुड़ने का बड़ा मौका होगी

Suresh Kumarअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 2:02 PM
Bihar: बिहार में राहुल-तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा टली, अब इस दिन से होगी शुरू
इस यात्रा का उद्देश्य बिहार में चल रही विशेष मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR) के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है

Bihar Election: बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की 'वोट अधिकार यात्रा' को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह यात्रा पहले 10 अगस्त से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब इसे 17 अगस्त से शुरू किया जाएगा। बिहार के कई जिलों में भारी बारिश, बाढ़ और शहरों में जलजमाव की स्थिति को देखते हुए इस यात्रा को स्थगित किया गया है।

इस यात्रा का उद्देश्य बिहार में चल रही विशेष मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR) के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है। विपक्ष का आरोप है कि इस प्रक्रिया के तहत करीब 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। इनमें गरीब, दलित, पिछड़े और बाहर काम करने वाले मजदूरों के नाम शामिल हैं।

जनता से सीधा संवाद करना चाहते हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इस मुद्दे को लेकर जनता से सीधा संवाद करना चाहते हैं। उनका कहना है कि वोट देने का अधिकार सबका है, और किसी का नाम लिस्ट से हटाया जाना लोकतंत्र के खिलाफ है। विपक्षी INDIA गठबंधन इस यात्रा के माध्यम से पूरे बिहार में लोगों को उनके मतदाता अधिकार के बारे में जानकारी देने और सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने की तैयारी में था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें