Tej Pratap Yadav : बिहार के पूर्व मुख्यनमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने केंद्र सरकार द्वारा वाई प्लस सिक्योरिटी दिए जाने पर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है। जनशक्ति जनता दल (JJD) के नेता तेज प्रताप यादव ने रविवार को दावा किया कि, उन्हें जान का खतरा है और उनके दुश्मन उनकी हत्या करवा सकते हैं। राजद से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने हाल ही में अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाई है और इस बार वे बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से उम्मीदवार हैं। पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है... मुझे खतरा है। मेरे दुश्मन मुझे मरवा भी सकते हैं। अब तो हर कोई दुश्मन नजर आता है।”
