Get App

बिहार चुनाव : 'हर कोई दुश्मन जैसा...' Y प्लस सिक्योरिटी मिलने के बाद तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान

Tej Pratap Yadav : बता दें कि गृह मंत्रालय ने हाल ही में तेज प्रताप यादव को वाई-प्लस सुरक्षा दी है, जिसका मतलब है कि अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ संभालेगी। बिहार चुनाव के दौरान तेज प्रताप और भाजपा सांसद रवि किशन की मुलाकातें भी चर्चा में हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 3:38 PM
बिहार चुनाव : 'हर कोई दुश्मन जैसा...' Y प्लस सिक्योरिटी मिलने के बाद तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान
Bihar Chunav 2025: जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव को वाई प्लस सिक्योरिटी मिली है।

Tej Pratap Yadav  : बिहार के पूर्व मुख्यनमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने  केंद्र सरकार द्वारा वाई प्लस सिक्योरिटी दिए जाने पर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है। जनशक्ति जनता दल (JJD) के नेता तेज प्रताप यादव ने रविवार को दावा किया कि, उन्हें जान का खतरा है और उनके दुश्मन उनकी हत्या करवा सकते हैं। राजद से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने हाल ही में अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाई है और इस बार वे बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से उम्मीदवार हैं। पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है... मुझे खतरा है। मेरे दुश्मन मुझे मरवा भी सकते हैं। अब तो हर कोई दुश्मन नजर आता है।”

हालांकि, तेज प्रताप यादव ने अपने दुश्मनों की पहचान नहीं बताई। यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई भी दी और कहा, "मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है। उन्हें और आगे बढ़ना चाहिए।"

तेजप्रताप की बढ़ी सुरक्षा 

बता दें कि गृह मंत्रालय ने हाल ही में तेज प्रताप यादव को वाई-प्लस सुरक्षा दी है, जिसका मतलब है कि अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ संभालेगी। बिहार चुनाव के दौरान तेज प्रताप और भाजपा सांसद रवि किशन की मुलाकातें भी चर्चा में हैं। तेज प्रताप ने बताया कि शनिवार को हुई मुलाकात दो दिनों में उनकी दूसरी मुलाकात थी। शनिवार की मुलाकात में रवि किशन ने तेज प्रताप के कान में कुछ कहा और फिर “हर हर महादेव” का जयकारा लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि महादेव के साथ शंखनाद भी किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें