इस साल के आखिर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारी के बीच चुनाव आयोग (EC) मतदाता पहचान में नई तकनीक ला रहा है। 30 सितंबर को अंतिम विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद राज्य के वोटरों को नए टेक-इनेबल्ड वोटर ID कार्ड मिलने शुरू हो जाएंगे।