Get App

'बीजेपी ने नीतीश कुमार को मानसिक रूप से रिटायर कर दिया है', CWC बैठक में खड़गे का NDA पर हमला

Bihar Assembly Elections : बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की तर्ज पर अब पूरे देश में लाखों वोट काटने की साजिश रची जा रही है। खरगे ने कहा, "वोट चोरी का मतलब है दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अति-पिछड़ा, अल्पसंख्यक, कमजोर और गरीब के राशन, पेंशन, दवाइयों और बच्चों की स्कॉलरशिप की चोरी करना

Suresh Kumarअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 2:59 PM
'बीजेपी ने नीतीश कुमार को मानसिक रूप से रिटायर कर दिया है', CWC बैठक में खड़गे का NDA पर हमला
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नज़दीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।

Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नज़दीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। महागठबंधन और NDA दोनों ही मोर्चों पर चुनावी तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इसी बीच बिहार के राजधानी पटना में बुधवार (24 सितंबर) को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक हुई। यह बैठक इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि आज़ादी के बाद पहली बार बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है।

CWC बैठक में खरगे का NDA पर हमला

इस बैठक में  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को "मानसिक रूप से रिटायर" कर दिया है और अब उन्हें "बोझ" मानती है। खड़गे ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव मोदी सरकार के भ्रष्ट शासन के अंत की शुरुआत होंगे।

पटना के सदाकत आश्रम में ये बैठक आयोजित की गई है। राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सलमान खुर्शीद और सचिन पायलट जैसे दिग्गज नेता इस बैठक में मौजूद रहे। राहुल गांधी के पहुंचने के बाद झंडोतोलन कर बैठक की शुरुआत की गई। हालांकि, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी इस बैठक में नहीं आ पाई।

वोट चोरी पर कही ये बात

बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की तर्ज पर अब पूरे देश में लाखों वोट काटने की साजिश रची जा रही है। खरगे ने कहा, "वोट चोरी का मतलब है दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अति-पिछड़ा, अल्पसंख्यक, कमजोर और गरीब के राशन, पेंशन, दवाइयों और बच्चों की स्कॉलरशिप की चोरी करना। उन्होंने कहा वोटर अधिकार यात्रा की वजह से बिहार की जनता में जागरूकता फैली है और वे खुलकर राहुल गांधी के समर्थन किए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें