Bihar Election 2025: इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने का समय बच गया है। ऐसे में राज्य में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की चुनावी तैयारियां अपने चरम पर पहुंच गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) फिलहाल बिहार के करीब तीन करोड़ प्रवासी मतदाताओं को चुनाव में लुभाने की रणनीति पर काम कर रही है। विधानसभा चुनाव दिवाली और छठ के आसपास होने की संभावना है। ऐसे में इस दौरान देश के दूसरे शहरों में काम करने वाले प्रवासी मजदूर छठ त्योहार मनाने के लिए बिहार जरूर लौटते हैं।