Credit Cards

Bihar Chunav 2025: 'वोटर अधिकार यात्रा’ में गायब हुई युवक की बुलेट, अब राहुल गांधी ने दी नई पल्सर

Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के दरभंगा के एक ढाबा मालिक को एक बिल्कुल नई पल्सर 220 बाइक गिफ्ट में दी, जिसकी मोटरसाइकिल एक रैली के दौरान गायब हो गई थी। यह घटना 27 अगस्त की है, जब राहुल गांधी अपनी 'वोटर अधिकार यात्रा' के तहत दरभंगा में एक रोड शो और रैली कर रहे थे

अपडेटेड Sep 02, 2025 पर 2:41 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Election 2025: 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान दरभंगा में युवक की बाइक गायब हो गई थी

Bihar Elections 2025: बिहार के दरभंगा में कांग्रेस और आरजेडी की 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल एक युवक की बाइक रैली के दौरान गायब हो गई। बाद में यह मामला काफी तुल पकड़ लिया। जब यह खबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक पहुंची तो उन्होंने इस मामले का संज्ञान लिया। अब राहुल गांधी ने उस युवक को नई बाइक दी हैयुवक का कहना है कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मुझे नई बुलेट बाइक ऑफर की थी, लेकिन मुझे पल्सर ही चाहिए थी। राहुल गांधी वोटर अधिकारी यात्रा 1 सितंबर को समाप्त हो गया।

इस राजनीतिक रोड शो में अप्रत्याशित मोड़ तब आया जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के दरभंगा के एक ढाबा मालिक को एक बिल्कुल नई पल्सर 220 बाइक गिफ्ट में दी, जिसकी मोटरसाइकिल एक रैली के दौरान गायब हो गई थी।

यह घटना 27 अगस्त की है, जब राहुल गांधी अपनी वोटर अधिकार यात्रा के तहत दरभंगा में एक रोड शो और रैली कर रहे थे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने ढाबे के पास खड़ी कई बाइकें जब्त कर लीं। इनमें ढाबे के मालिक शुभम की एक पल्सर 220 भी शामिल थी।

शुभम के अनुसार, सुरक्षाकर्मी पहले उनके ढाबे पर चाय पीने के लिए रुके। लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने रोड शो के लिए बाइकें मांगीं। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि रोड शो लगभग 1.5 किलोमीटर का है और बाइकें वापस कर दी जाएंगी।

सुरक्षाकर्मी उन्हें बाइक पर अपने साथ ले गए, लेकिन बाद में उन्हें एक स्कॉर्पियो में बिठा दिया। लेकिन रोड शो खत्म होने के बाद भी सुरक्षा दल और बाइक दोनों का कहीं पता नहीं चला। बाद में छह बाइकें बरामद की गईं। हालांकि उनकी हालत अच्छी नहीं थी। लेकिन, शुभम की बाइक नहीं मिली। उसे जांच के लिए मोतिहारी और गोपालगंज भी बुलाया गया। लेकिन उसकी बाइक का कोई पता नहीं चला।

शुभम द्वारा मीडिया को घटना के बारे में बताने के बाद कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने उससे संपर्क किया और उसे पटना आने का न्योता दिया। 31 अगस्त को शुभम को एक फोन आया जिसमें उसे 1 सितंबर की सुबह 7 बजे तक पटना पहुंचने को कहा गया।


1 सितंबर को वोटर अधिकार यात्रा के समापन के दौरान राहुल गांधी ने मंच से शुभम को एक बिल्कुल नई पल्सर 220 की चाबियां सौंपीं। कांग्रेस की 14 दिवसीय, 1,300 किलोमीटर लंबी मतदाता अधिकार यात्रा सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में संपन्न हुई।

17 अगस्त को सासाराम से राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई इस वोटर अधिकार यात्रा का उद्देश्य बिहार में जारी वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के माध्यम से लोगों के मताधिकार पर कथित हमले को उजागर करना था। यह राज्य के 38 जिलों में से 25 के 110 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा।

ये भी पढ़ें- अब नहीं बन पाएंगे फर्जी वोटर कार्ड! बिहार के मतदाताओं को जल्द ही मिलेगा हाई-टेक कार्ड, जानिए कैसे करेगा काम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।