Get App

Bihar Chunav 2025: बिहार के 5 लोगों को वोटर लिस्ट में बताया हुआ 'मृत', फिर एक नया मोड़ आया

Bihar Election 2025 ये वोटर हैं, मोहन साह (क्रम संख्या 2), संजय यादव (क्रम संख्या 175), रामरूप यादव (क्रम संख्या 211), नरेंद्र कुमार दास (क्रम संख्या 364) और विष्णुवर प्रसाद (क्रम संख्या 380)। सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रदेव मंडल के नेतृत्व में पांचों लोगों ने चिंता जताई कि इस गलत के कारण उन्हें अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से रोका जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 3:33 PM
Bihar Chunav 2025: बिहार के 5 लोगों को वोटर लिस्ट में बताया हुआ 'मृत', फिर एक नया मोड़ आया
Bihar Chunav 2025: बिहार के 5 लोगों को वोटर लिस्ट में बताया हुआ 'मृत'

बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में एक महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में धोरैया प्रखंड के बटसार गांव के कम से कम पांच निवासी यह देखकर हैरान रह गए कि उन्हें वोटर लिस्ट में "मृत" बता दिया गया। शुक्रवार को गांव के बूथ नंबर 216 के निवासी बीडीओ अरविंद कुमार के पास एक ज्ञापन लेकर पहुंचे, जिसमें कहा गया था, "साहब, हम जिंदा हैं।" ये वोटर हैं, मोहन साह (क्रम संख्या 2), संजय यादव (क्रम संख्या 175), रामरूप यादव (क्रम संख्या 211), नरेंद्र कुमार दास (क्रम संख्या 364) और विष्णुवर प्रसाद (क्रम संख्या 380)।

सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रदेव मंडल के नेतृत्व में पांचों लोगों ने चिंता जताई कि इस गलत के कारण उन्हें अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से रोका जा सकता है।

बीडीओ कुमार ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बीएलओ को फॉर्म-6 भरकर नाम फिर जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र मतदाता को उसके मताधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें