Get App

Bihar Chunav 2025: 'तेजस्वी के खिलाफ राघोपुर में 2 हेलीकॉप्टर उतारेंगे'; अपने भाई के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे तेज प्रताप यादव

महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने महुआ में RJD प्रत्याशी डॉ. मुकेश रोशन के लिए प्रचार किया था। यह वही सीट है जहां से तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ रहे हैं। इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार करने का ऐलान कर दिया है

Suresh Kumarअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 7:15 PM
Bihar Chunav 2025: 'तेजस्वी के खिलाफ राघोपुर में 2 हेलीकॉप्टर उतारेंगे'; अपने भाई के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने अपने समर्थकों को वचन दिया है कि जब तक वह जिंदा रहेंगे, महुआ की जनता का साथ नहीं छोड़ेंगे

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, सियासी हलचल तेज होती जा रही है। इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने छोटे भाई और 'महागठबंधन' के CM फेस तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार करने का ऐलान कर दिया है। तेज प्रताप ने घोषणा की है कि वे तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में दो जगहों पर हेलीकॉप्टर उतारकर अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे।

उन्होंने महुआ के विधायक मुकेश रोशन पर हमला करते हुए कहा, "वहां के विधायक महुआ के लोगों पर लाठी चार्ज करवाया, जिसका वीडियो अब सामने आ रहा है। ये लोग जनता की बात करते है। न्याय की बात करते है। लेकिन वहां के गरीब जनता को ही पिटवा रहें है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा, "राघोपुर में मेरा प्रोग्राम है, वहां जाएंगे और एक जगह नहीं दो जगह हेलीकॉप्टर उतारेंगे।"

तेजस्वी ने की महुआ में तेज प्रताप के खिलाफ प्रचार

बीते दिन रविवार को तेजस्वी यादव ने महुआ में RJD प्रत्याशी डॉ. मुकेश रोशन के लिए प्रचार किया था। यह वही सीट है जहां से तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ रहे हैं। प्रचार के दौरान तेजस्वी ने कहा, "पार्टी से बड़ा कोई मां-बाप नहीं होता। लालू जी ने खुद मुकेश रोशन को टिकट दिया है। इसलिए हमारा दायित्व है कि उन्हें जिताए।" उन्होंने जनता से अपील की है कि लालटेन का बटन दबाकर RJD को भारी मतों से विजयी बनाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें