'अगर 130-140 सीट आई तो मैं उसको अपनी बहुत बड़ी हार मानूंगा. मैं अपने जीवन की बहुत बड़ी हार मानूंगा कि तीन साल, मेरे जीवन का सब कुछ, मेरा अनुभव, मेरा प्रयास, संसाधन, मेरा सब कुछ, मेरा जीवन मैंने दांव पर लगाया है उसके बाद अगर 130 सीट आए तो मैं उसको व्यक्तिगत हार मानूंगा. जन सुराज की हार मानूंगा. अर्श पर या फर्श पर.. बीच में नहीं.'