Get App

Bihar Election 2025: इस सीट से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव, दो दिन बाद करेंगे प्रत्याशियों का ऐलान

Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इस बार का चुनाव मुकाबला एनडीए (भाजपा और जदयू गठबंधन) और इंडिया ब्लॉक (राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में) के बीच होने जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 3:59 PM
Bihar Election 2025: इस सीट से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव, दो दिन बाद करेंगे प्रत्याशियों का ऐलान
जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव इन दिनों काफी चर्चा में है।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव इन दिनों काफी चर्चा में है। अपनी नई पार्टी बनाने के बाद तेज प्रताप यादव काफी सक्रीय नजर आ रहे हैं। वहीं जनशक्ति जनता दल (JJD) के संस्थापक और राजद (RJD) के पूर्व नेता तेज प्रताप यादव ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी 13 अक्टूबर (सोमवार) को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। तेज प्रताप यादव खुद महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे यही वह सीट है, जहां से उन्होंने 2015 में राजद के टिकट पर जीत हासिल की थी।

उन्होंने कहा, “मैं परसों अपने उम्मीदवारों का ऐलान करूंगा। परसों बड़े-बड़े एलान होंगे... और मैं महुआ से ही चुनाव लड़ूंगा।” जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अन्य दलों से बातचीत कर रहे हैं, तो तेज प्रताप ने मुस्कराते हुए कहा, “सभी लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं।”

दो फेज में होंगे बिहार चुनाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें