आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव इन दिनों काफी चर्चा में है। अपनी नई पार्टी बनाने के बाद तेज प्रताप यादव काफी सक्रीय नजर आ रहे हैं। वहीं जनशक्ति जनता दल (JJD) के संस्थापक और राजद (RJD) के पूर्व नेता तेज प्रताप यादव ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी 13 अक्टूबर (सोमवार) को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। तेज प्रताप यादव खुद महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे — यही वह सीट है, जहां से उन्होंने 2015 में राजद के टिकट पर जीत हासिल की थी।
उन्होंने कहा, “मैं परसों अपने उम्मीदवारों का ऐलान करूंगा। परसों बड़े-बड़े एलान होंगे... और मैं महुआ से ही चुनाव लड़ूंगा।” जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अन्य दलों से बातचीत कर रहे हैं, तो तेज प्रताप ने मुस्कराते हुए कहा, “सभी लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं।”
दो फेज में होंगे बिहार चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इस बार का चुनाव मुकाबला एनडीए (भाजपा और जदयू गठबंधन) और इंडिया ब्लॉक (राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में) के बीच होने जा रहा है।
वहीं, इस चुनाव में जनशक्ति जनता दल (JJD) एक नए राजनीतिक खिलाड़ी के रूप में उतर रही है। साथ ही प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बिहार में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है। महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे पर अभी भी सहमति नहीं बन सकी है। हालांकि RJD, कांग्रेस, और VIP पार्टी के बीच बातचीत जारी है। दूसरी ओर, NDA में सीटों का बंटवारा लगभग तय माना जा रहा है और जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।