Bihar Elections 2025: बिहार के मोकामा क्षेत्र से एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है। RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी सहयोगी दुलारचंद यादव की गुरुवार (30 अक्टूबर) को चुनाव प्रचार के दौरान हत्या कर दी गई है। दुलारचंद यादव मोकामा टाल क्षेत्र में पीयूष प्रियदर्शी के पक्ष मे चुनाव प्रचार करने गए थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस हत्याकांड को लेकर इलाके में तनाव है।
