Get App

नीतीश ने ही बनाई RCP की 'दिग्गज नेता' वाली छवि, जानें क्यों कुर्मी वोटबैंक में सेंध लगाना लगभग नामुमकिन

Bihar Chunav 2025: RCP सिंह मुख्य रूप से यूपी कैडर के नौकरशाह रहे हैं। नीतीश कुमार के भरोसे की वजह से ही RCP को बिहार में अहम प्रशासनिक जिम्मेदारियां मिलीं। 2010 में जब स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर RCP ने जेडीयू ज्वाइन की तो नीतीश ने उन्हें दो बार राज्यसभा सांसद भी बनाया है। नीतीश का भरोसा टूटते ही RCP का बिहार की राजनीति में वैसा कद नहीं रहा

Arun Tiwariअपडेटेड May 23, 2025 पर 8:37 PM
नीतीश ने ही बनाई RCP की 'दिग्गज नेता' वाली छवि, जानें क्यों कुर्मी वोटबैंक में सेंध लगाना लगभग नामुमकिन
नीतीश के हाथ खींचते ही बिखर गई थी RCP की राजनीतिक जमीन, PK के सहारे बिहार खुद को कर पाएंगे स्थापित?

बिहार की राजनीति में इस वक्त रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP) के प्रशांत किशोर से हाथ मिलाने की खबर इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में है। RCP सिंह के लंबे प्रशासनिक और फिर संगठनकर्ता के रूप में राजनीतिक अनुभव की चर्चा की जा रही है। माना जा रहा है कि RCP का PK के साथ आना नीतीश कुमार के लिए बड़ा झटका हो सकता है। नीतीश कुमार के सजातीय होने की वजह ये यह भी माना जा रहा है कि RCP कुर्मी वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं। लेकिन क्या RCP सिंह का PK के साथ आना वाकई नीतीश कुमार के लिए कोई बड़े झटके जैसा है? उनके कुशल संगठनकर्ता होने की बातें जेडीयू के चुनावी नतीजों में भी दिखाई देती हैं?

नीतीश की छाया में ही पनपे RCP

RCP सिंह मुख्य रूप से यूपी कैडर के नौकरशाह रहे हैं। नीतीश कुमार के भरोसे की वजह से ही RCP को बिहार में अहम प्रशासनिक जिम्मेदारियां मिलीं। 2010 में जब स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर RCP ने जेडीयू ज्वाइन की तो नीतीश ने उन्हें दो बार राज्यसभा सांसद भी बनाया है। नीतीश का भरोसा टूटते ही RCP का बिहार की राजनीति में वैसा कद नहीं रहा। भविष्य में नीतीश कुमार को होने वाले 'अनुमानित नुकसान' को छोड़ दें तो ये नीतीश ही हैं, जिन्होंने पहले RCP से खुद को अलग किया। 2021 में जब बीजेपी के साथ बातचीत कर RCP सिंह केंद्र में मंत्री बन गए तो फिर नीतीश ने उन्हें तीसरी बार राज्यसभा भेजा ही नहीं। नीतीश के इस निर्णय के साथ ही स्पष्ट हो गया था कि वो अब RCP सिंह को अपने कैंप में नहीं चाहते।

नीतीश के हटते ही बीजेपी ने भी नहीं दिया भाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें