जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे NDA गठबंधन के घटक दलों के बीच सियासी तनातनी तेज होती जा रही है। गया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर नंदलाल मांझी ने चिराग पासवान पर बिना नाम लिए जोरदार हमला बोला। नंदलाल मांझी ने कहा कि "कुछ लोग अभिनेता से नेता बने हैं और अब मुख्यमंत्री बनने की हड़बड़ी में हैं।" उन्होंने साफ किया कि NDA आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी और नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं है।