Get App

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन! बिहार को दी ₹36,000 करोड़ की सौगात, RJD-कांग्रेस पर बरसे

PM Modi Bihar Visit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 36,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने के लिए बिहार के पूर्णिया पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव में अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 5:34 PM
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन! बिहार को दी ₹36,000 करोड़ की सौगात, RJD-कांग्रेस पर बरसे
PM Modi Bihar Visit News: पीएम मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ कर दिया है

PM Modi Bihar Visit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (15 सितंबर) को पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन कर दिया। इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को पूर्णिया जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 36,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला बोला।

प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले उत्तर बिहार के पूर्णिया शहर में एक नवनिर्मित एयरपोर्ट के टर्मिनल का उद्घाटन किया। इससे इस क्षेत्र की हवाई संपर्क की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ किया। इसकी स्थापना की घोषणा इस साल के केंद्रीय बजट में की गई थी। देश के मखाना उत्पादन में बिहार का योगदान लगभग 90 प्रतिशत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को X पर पोस्ट में कहा, "मखाना और बिहार का बहुत गहरा नाता रहा है। पूर्णिया से राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की शुरुआत भी की जाएगी, जिससे इस क्षेत्र के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत लाभ होने वाला है।" बिहार सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में मखाना बोर्ड की स्थापना से मखाना उत्पादन को काफी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही वैश्विक मानचित्र पर बिहार की उपस्थिति मजबूत होगी।

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पूर्णिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रविवार आधी रात से 24 घंटे के लिए नेशनल और राज्य हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने भागलपुर के पीरपैंती में 800 मेगावाट की तीन थर्मल पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। अधिकारी ने बताया कि यह बिहार में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा, 25,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें