PM Modi Bihar Visit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (15 सितंबर) को पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन कर दिया। इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को पूर्णिया जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 36,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला बोला।