Get App

Bihar Chunav: 'बिहार की सड़कें अमेरिका जैसी बना दूंगा' चुनाव से पहले नितिन गडकरी ने दिया जनता को 'वचन'

Bihar Election 2025: इससे पहले नितिन गडकरी ने सोमवार को बिहार के मतदाताओं से आगामी विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का समर्थन करने का आग्रह करते हुए महागठबंधन को “अंजे, पंजे, गंजे” कहा। इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के जोर का जिक्र करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि बिहार भर में विश्वस्तरीय सड़क और राजमार्ग परियोजनाएं चल रही हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 4:19 PM
Bihar Chunav: 'बिहार की सड़कें अमेरिका जैसी बना दूंगा' चुनाव से पहले नितिन गडकरी ने दिया जनता को 'वचन'
Bihar Chunav 2025: नितिन गडकरी ने कहा बिहार और केंद्र में NDA के नेतृत्व वाली "डबल इंजन" सरकारें मिलकर राज्य के बुनियादी ढांचे और अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए काम कर रही हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में अब सिर्फ दो ही दिन का समय बचा है। NDA हो या महागठबंधन दोनों तरफ से वादों और योजनाओं की बौछारें हो रही हैं। इसी कड़ी में सारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी बिहार की जनता को वचन दे दिया कि वह बिहार की सड़कों को अमेरिका जैसै बना देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के नेशनल हाईवे को वर्ल्ड स्टैंडर्ड का बना दिया जाएगा।

उन्होंने रैली में कहा, "अब वो दिन दूर नहीं जब मैं बिहार की सड़कों को अमेरिका के बराबर बना दूंगा। ये मेरा वचन है। मैं एक से एक ब्रिज बना दूंगा। कोई समस्या नहीं है। कुछ भी किया जा सकता है। मैं आप पर कोई एहसान नहीं कर रहा हूं। ये आपका पैसा है। आप मालिक हैं और हम नौकर। हम ईमानदारी से आपकी सेवा करते हैं। इसीलिए आपने हमें चुना है।"

इससे पहले नितिन गडकरी ने सोमवार को बिहार के मतदाताओं से आगामी विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का समर्थन करने का आग्रह करते हुए महागठबंधन को “अंजे, पंजे, गंजे” कहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें