बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में अब सिर्फ दो ही दिन का समय बचा है। NDA हो या महागठबंधन दोनों तरफ से वादों और योजनाओं की बौछारें हो रही हैं। इसी कड़ी में सारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी बिहार की जनता को वचन दे दिया कि वह बिहार की सड़कों को अमेरिका जैसै बना देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के नेशनल हाईवे को वर्ल्ड स्टैंडर्ड का बना दिया जाएगा।
