
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे सामने आ रहे हैं। अब तक सामने आए नतीजों में बिहार की सत्ता में NDA फिर सा वापसी करते दिख रही है। वहीं सत्ता की आस लगाए महागठबंधन को एक बार फिर से झटका लगते दिख रहा है। चुनाव आयोग के रूझानों के मुताबिक NDA फिलहाल 191 सीटों पर आगे चल रही ही है तो वहीं महागठबंधन 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM पांच सीटों पर आगे चल रही है। बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव में ओवैसी की पार्टी 27 सीटों पर किस्मत आजमा रही है।
इन सीटों पर AIMIM ने बनाई बढ़त
बता दें कि AIMIM ने जिन सीटों पर आगे चल रही है उनमें जोकीहाट, ठाकुरगंज, कोचाधामन, अमौर, बासी विधानसभा शामिल हैं। जोकाहाट से AIMIM के मोहम्मद मुर्शीद आलम 5 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 11वें राउंड के बाद करीब 33 हजार वोट मिले हैं। ठाकुरगंज से पार्टी के गलाम नशनैन करीह 350 वोटों से आगे चल रहे हैं, उन्हों 32 हजार वोट मिले हैं। कोचाधामन विधानसभा से सरवर आलम 16 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं अमौर से अख्तरूल इमान 17 हजार वोट से और बासी से गुलाम सरवर 9 हजार वोट से आगे चल रहे हैं।
27 सीटों पर लड़ा था चुनाव
सीमांचल में लगभग 47 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है और 2020 में AIMIM ने इस इलाके की 24 सीटों में से पांच सीटें जीतकर राजनीति का खाका बदल दिया था। अब इस बार AIMIM ने करीब कुल 27 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, इनमें करीब 15 सीटें सीमांचल की हैं। ओवैसी फिलहाल सीमांचल में कांग्रेस-आरजेडी से लेकर स्थानीय गठजोड़ को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
सीमांचल का गणित
सीमांचल के चार जिलों (पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज) में बंपर वोटिंग हुई है। यहां अधिकतम मतदान का रिकार्ड टूट चुका है। इस परिक्षेत्र में 40 प्रतिशत से अधिक मुसलमान मतदाता हैं और पहले भी यहां बंपर मतदान का इतिहास रहा है। हालांकि, इस बार रिकार्ड टूटने का कारण मुसलमानों से अधिक हिंदू मतदाता रहे, जैसा कि मतदान केंद्रों पर दिखा है। पिछली बार सीमांचल में एनडीए ने 24 में से 11 सीटें जीती थीं। एमआएमआइएम को पांच और महागठबंधन को आठ सीटें मिली थीं। हालांकि, बाद में एआइएमआइएम के चार मुस्लिम विधायक राजद में सम्मिलित हो गए। सिर्फ पूर्णिया के अमनौर में जीते अख्तरूल इमान भी AIMIM में बच गए।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।