बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव शुक्रवार को महुआ विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर रहे। लेकिन उन्होंने महागठबंधन की करारी हार पर अपने छोटे भाई और RJD नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जयचंदों ने RJD को भीतर से खोखला कर दिया। पार्टी को बर्बाद कर दिया। इसी वजह से आज तेजस्वी 'फेलस्वी' हो गया।
