Get App

Bihar Election Result: "आज तेजस्वी 'फेलस्वी' हो गए"; महागठबंधन की करारी हार पर तेज प्रताप का तंज

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव शुक्रवार को बिहार चुनाव में महागठबंधन की करारी हार पर अपने छोटे भाई और RJD नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जयचंदों ने RJD को भीतर से खोखला कर दिया। पार्टी को बर्बाद कर दिया। इसी वजह से आज तेजस्वी 'फेलस्वी' हो गया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 10:15 PM
Bihar Election Result: "आज तेजस्वी 'फेलस्वी' हो गए"; महागठबंधन की करारी हार पर तेज प्रताप का तंज
RJD से अलग हुए तेज प्रताप यादव तीसरे नंबर पर, परिवार के साथ नाता तोड़ना पड़ा महंगा

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव शुक्रवार को महुआ विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर रहे। लेकिन उन्होंने महागठबंधन की करारी हार पर अपने छोटे भाई और RJD नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जयचंदों ने RJD को भीतर से खोखला कर दिया। पार्टी को बर्बाद कर दिया। इसी वजह से आज तेजस्वी 'फेलस्वी' हो गया।

उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, "हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है। आज के परिणामों को मैं जनादेश के रूप में स्वीकार करता हूं। हमारी हार कर भी जीत हुई है, क्योंकि बिहार ने यह साफ संदेश दे दिया है कि अब राजनीति परिवारवाद की नहीं, सुषासन और शिक्षा की होगीये जयचंदों की करारी हार है। हमने पहले ही कहा था इस चुनाव के बाद बिहार से कांग्रेस ख़त्म हो जाएगी और आज कहना नहीं, साफ-साफ दिख भी गया! मैं तो हारकर भी जीता हूं, क्योंकि मेरे साथ जनता का प्रेम, विश्वास और आशीर्वाद खड़ा हैलेकिन सच्चाई कड़वी है- इन जयचंदों ने RJD को भीतर से खोखला कर दिया, बर्बाद कर दिया। इसी वजह से आज तेजस्वी फेलस्वी हो गया!"

तेज प्रताप ने आगे लिखा, "जिन्होंने अपनी कुर्सी और अपनी राजनीति बचाने के लिए अपने ही घर को आग लगा दीइतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। मैं बार-बार कहता हूं। जनता ही मां-बाप होता है। जनता का फैसला सर-माथे पर, और आज भी उसी भावना के साथ मैं आपका फैसला स्वीकार करता हूं। हार और जीत अलग बातें हैं, लेकिन इरादा और प्रयास ही असली जीत होते हैं। महुआ की जनता से मैंने जो वादे किए थे, उनको निभाने का प्रयास मैं लगातार करता रहूंगा। चाहें मैं विधायक बनूं या नहीं। मेरे दरवाजें हर समय जनता के लिए खुले रहेंगे।"

पीएम मोदी की तारीफ की

बिहार के पूर्व मंत्री ने कहा, "ये जीत हमारे यशस्वी कर्मठ प्रधानमंत्री और विश्व के सबसे मजबूत नेता श्री नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व और उनके जादुई नेतृत्व का कमाल है। जनता ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सुसाशन को खुले दिल से अपनाया है।बिहार की यह ऐतिहासिक जीत भारत के गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य माननीय अमित शाह जी, तथा भारत सरकार में मंत्री और बीजेपी बिहार के प्रभारी श्री धर्मेंद्र प्रधान जी की कूटनीति, दूरदृष्टि और दिन-रात किए गए परिश्रम का परिणाम है। इस विजय का सबसे बड़ा कारण NDA की अटूट एकता है"

तेज प्रताप की करारी हार

तेज प्रताप यादव शुक्रवार को महुआ विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर रहे। लोजपा (राम विलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने आरजेडी के मुकेश कुमार रौशन को 44,997 मतों से हराकर जीत दर्ज की। चुनाव आयोग के अनुसार, तेज प्रताप को 35,703 वोट मिले। विजेता संजय कुमार सिंह को 87,641 वोट मिले। जबकि रौशन को 42,644 मत प्राप्त हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें