"यहां पर अस्पताल है...रेफरल अस्पताल, सड़क भी बायपास बना हुआ है...स्कूल है, इंटर तक का...टीचर आते हैं...अच्छा पढ़ाते हैं...लेकिन हम इंटर के बाद छोड़ दिए। क्या होगा पढ़कर नौकरी तो मिलेगी नहीं है," स्कूल छोड़ने वाले रमेश पटेल तथ्यों के साथ ये बात कहते हैं। पटेल बिहार के नालंदा जिले के कल्याण बिगहा के रहने वाले हैं। वह, गांव के दूसरे लोगों की तरह, नीतीश कुमार की पार्टी को वोट देंगे, लेकिन तेजस्वी यादव से सहमत हैं कि बेरोजगारी बिहारी युवाओं के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है।
