अनंत कुमार सिंह, जो शनिवार रात को हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए थे, बिहार के सबसे लंबे समय तक टिके रहने वाले और विवादित राजनीतिक हस्तियों में से एक हैं। वह एक बड़े "बाहुबली" हैं, जिनका जीवन मोकामा विधानसभा क्षेत्र के उग्र इतिहास से जुड़ा हुआ है। नदवान गांव में जन्मे सिंह प्रभावशाली भूमिहार समुदाय से हैं, जिसने उनकी राजनीतिक प्रगति और दशकों तक इस इलाके में प्रभुत्व कायम रखने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने सबसे पहले 2005 में जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर मोकामा सीट जीतकर अपनी राजनीतिक विरासत को मजबूती दी।
