चुनाव आयोग ने वोट डालने वालों की सुविधा के लिए एक अहम फैसला लिया है। अब मतदाता अपने मोबाइल फोन मतदान केंद्र पर जमा कर सकेंगे ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। इसके साथ ही आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को भी एक राहत दी है। अब वे मतदान केंद्र के गेट से 100 मीटर की दूरी पर अनौपचारिक मतदाता पहचान पर्चियां (स्लिप) बांटने के लिए अपना बूथ लगा सकते हैं। इससे पहले यह दूरी 200 मीटर तय थी। इस बदलाव का उद्देश्य ये है कि ज्यादा से ज्यादा लोग बिना किसी झंझट के वोट डाल सकें।