बीजेपी ने बिहार में जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। बीजेपी की यह जीत एकतरफा दिख रही है। वह दिन खत्म हुए जब बीजेपी को अगड़ी जातियो के सपोर्ट वाली 'शहरी-ब्राह्मण-बनिया' पार्टी माना जाता था। इसने अब ग्रामीण इलाकों में अति पिछड़ी जतियों (ईसीबी) और महादलितों में पैठ बना ली है।
