Get App

शहर-शहर, गांव-गांव एनडीए, आखिर अमित शाह की स्ट्रेटेजी ने कैसे किया यह कमाल?

एनडीए ने यह पूरा चुनाव अमित शाह की रणनीति के तहत लड़ा। यह कहा जा सकता है कि इस चुनाव में एनडीए का रोडमैप अमित शाह ने काफी पहले तैयार कर दिया था। आखिर समय तक एनडीए इस रोडमैप पर चलता दिखा

Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 5:14 PM
शहर-शहर, गांव-गांव एनडीए, आखिर अमित शाह की स्ट्रेटेजी ने कैसे किया यह कमाल?
शाह ने बिहार चुनावों के लिए एनडीए की पटकथा काफी पहले लिखनी शुरू कर दी थी।

बिहार चुनावों के नतीजों को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। गांव-गांव और शहर-शहर एनडीए की जीत हुई है। विपक्षी गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है। वैसे तो एग्जिट पोल के नतीजों से एनडीए की जीत का अंदाजा लग गया था। लेकिन, महागठबंधन की सीटों का अंदाजा लगाने में 11 नवंबर को आए एग्जिट पोल पूरी तरह फेल रहे। किसी एग्जिट पोल ने महागठबंधन खासकर राजद के इतने बुरे हश्र का संकेत नहीं दिया था। अब बहस इस बात पर हो रही है कि आखिर एनडीए की इस प्रंचड की वजह क्या रही?

अमित शाह ने एनडीए का रोडमैप काफी पहले तैयार कर दिया था

बिहार में एनडीए की जीत का सबसे ज्यादा श्रेय BJP के दिग्गज नेता और गृहमंत्री अमित शाह की स्ट्रेटेजी को जाता है। एनडीए ने यह पूरा चुनाव शाह की रणनीति के तहत लड़ा। यह कहा जा सकता है कि इस चुनाव में एनडीए का रोडमैप अमित शाह ने काफी पहले तैयार कर दिया था। आखिर समय तक एनडीए इस रोडमैप पर चलता दिखा। अगर कुछ शुरुआती मान मनौवल को छोड़ दिया जाए तो एनडीए की गाड़ी बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान कभी बेपटरी नहीं हुई।

सहयोगी दलों को साथ बनाए रखने की कोशिश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें