केंद्र की NDA सरकार देश में जातीय जनगणना कराने पर राजी हो गई है। बुधवार को इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि इस बार सामान्य जनगणना के साथ ही जातीय जनगणना भी कराई जाएगी। सरकार की इस घोषणा के साथ ही कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने इसे अपनी जीत करार दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर इसे अपनी जीत बताया है।