बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं और उससे पहले नीतीश कुमार ने एक बहुत ही बड़ा वादा कर दिया है। नीतीश के नेतृत्व वाली NDA सरकार ने मंगलवार को 30 बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी, जिसमें अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने की योजना भी शामिल है। इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले घोषित इस निर्णय को सत्तारूढ़ NDA का एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि विपक्ष लागातार बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और रोजगार पैदा करने में NDA सरकार की नाकामी पर जोरदार हमले कर रहा है।